Uttarakhand :टिहरी में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 5लोग थे सवार, सभी की मौत की आशंका
05:48 PM May 26, 2023 IST | doonprimenews
Advertisement
खबर इस वक्त की उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में चार महिला व एक पुरुष सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी कार सवारों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 मौके के लिए रवाना कर दी है।
Advertisement
Advertisement